जय श्री कृष्ण: यदि आप श्री कृष्ण के भक्त हो और कृष्ण द्वारा दिए गए ज्ञान को पढ़ना चाहते हो तो आप बिल्कल सही जगह आए हो। आज हम आपके लिए लाए है krishna quotes in hindi यदि आप श्री कृष्ण के एक सच्चे भक्त हो तो आपकी जीवन बदल देगी श्री कृष्ण की कही हुई ये बाते। श्री कृष्ण के मुख से निकली ये कृष्ण वाणी आपके जीवन पर एक बहुत ही positive असर डालेगी। साथ ही ये krishna motivational quotes in hindi आपको जीवन में कुछ बड़ा करने की प्रेरणा भी देंगे। आप इन राधे राधे सुविचार या राधे कृष्णा सुविचार को सुबह सुबह प्रातः काल में भी पढ़ सकते हैं ताकि आपका पूरा दिन काफी प्रॉडक्टिव और हैप्पी हो। यदि आप चाहें तो इन krishna quotes on truth in hindi को अपने मित्रों व परिवार जनों को भी शेयर कर सकते हैं।
Krishna Quotes in Hindi|Lord krishna quotes
1. जीवन में कभी निराश नही होना चाहिए क्योंकि कमजोर आपका वक़्त होता है आप नही।
2. वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है, लेकिन लालच से नहीं, अहंकार से नहीं, वासना से नहीं, ईर्ष्या से नहीं बल्कि प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति के साथ।
3. जिस इंसान के चारों तरफ नकारात्मक लोग रहते हैं, उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है।
4. बुरे ‘कर्म’ करने नहीं पड़ते हो जाते है, और अच्छे ‘कर्म’ होते नहीं करने पड़ते हैं।
5. राधा ने श्री कृष्ण से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है? श्री कृष्णा ने हँस कर कहा, जहाँ मतलब होता है, वहाँ प्यार ही कहा होता है।
![]() |
krishna quotes |
6. जीवन में कभी मौका मिले तो किसी के लिए सारथी बनना स्वार्थी नहीं।
7. असली ख़ुशी की कुंजी यहीं हैं कि अपने मन से इच्छाओं के बोझ को हल्का कर दो।
8. अपना दिल अपने काम पर लगाओ, इसके इनाम या परिणाम पर नहीं।
9. अगर आप किसी को छोटा देख रहे हो तो आप उसे या तो दूर से देख रहे हो या तो अपने भीतर के अहंकार से।
10. युद्ध हो या जीवन सफलता केवल तीन शस्त्रों से प्राप्त होती है धर्म, धैर्य और साहस।
![]() |
krishna quotes images |
11. वह सब कुछ करो जो तुम्हें करना है, लेकिन लालच, अहंकार, वासना या ईर्ष्या से नहीं बल्कि प्रेम, करुणा, नम्रता और भक्ति से।
12. जो कुछ हुआ, अच्छे के लिए हुआ। जो हो रहा है, अच्छे के लिए हो रहा है। जो होगा, वह भी अच्छे के लिए ही होगा।
13. जिस इंसान के चारों तरफ नकारात्मक लोग रहते हैं, उस इंसान का मंजिल से भटक जाना तय है।
Also read: Radha krishna love quotes
14. अपने अनिवार्य कर्तव्य का पालन करें, क्योंकि क्रिया वास्तव में निष्क्रियता से बेहतर है।
15. कल की फिक्र मत करो। जिस ईश्वर ने आजतक संभाला है, वह आगे भी संभाल लेगा।
![]() |
krishna photo |
16. श्री कृष्ण जी कहते हैं, "कठिन समय में समझदार व्यक्ति रास्ते खोजते हैं और कायर व्यक्ति बहाने।
17. हे कृष्णा तेरे सिवा कहां मिलता है कोई समझने वाला, जो भी मिलता है बस समझा कर ही चला जाता है।
18. श्री कृष्ण कहते हैं, "अगर तुम्हें किसी ने दुख दिया है तो बुरा मत मानना, क्योंकि लोग उसी पेड़ पर पत्थर मारते है, जिस पेड़ पर ज्यादा मीठे फल होते हैं।
19. अहंकार तब उत्पन्न होता है,जब हम भूल जाते है कि प्रसंशा हमारी नही हमारे गुणों की की जा रही है।
20. जो मन को नियंत्रित नहीं करते, मन उन्हे नियंत्रित कर लेता है और उनके लिए वह शत्रु के समान कार्य करता हैं।
![]() |
lord krishna images |
1 Comments
Sunder
ReplyDelete