![]() |
Khatu shyam photo |
Khatu shyam baba: यदि आप इंटरनेट पर khatu shyam quotes in hindi ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। आप अगर khatu shyam mandir गए हैं तो आपको ये जरूर पता होगा कि khatu shyam ji temple में जो शांति का एहसास होता है वो कहीं ओर नहीं मिलता है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में परेशानियों का सामना कर रहें हैं और हर जगह से हार चुके हैं तो आज आप इन khatu Shyam quotes को जरुर पढ़िए। ये खाटू श्याम कोट्स आपको मोटिवेट जरुर करेंगी। आप इन khatu shyam status को अपने उन दोस्तों व परिवार जनों को शेयर कर सकते हैं जो khatu shyam mandir जाने की सोच रहे हैं।
Khatu Shyam Status|Khatu Shyam
1. कोई हार कर खुश रहता है कोई हरा कर खुश रहता है एक खाटू वाला है जो हारे को जिता कर खुश होता है।
2. सब साथ छोड़ दे बाबा तो हमें कोई गम नहीं बस तुम मेरा साथ कभी नही छोड़ना क्योंकि तेरे बिना हम नहीं।
3. हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा।
4. कठिन राह भी सरल हो जायेगी, मुश्किलें सारी हल हो जायेगी एक बार आजा तू शरण श्याम के, जिन्दगी तेरी सफल हो जायेगी. जय श्री श्याम।
5. मुझे ना स्वर्ग चाहिए ना धन-दौलत, मुझे बाबा सिर्फ आपका साथ चाहिए।
![]() |
Khatu shyam |
6. तेरे बारे में सोचूं श्याम ये चेहरा खिल जाये, हाल क्या होगा मेरा जब तू सच में मिल जाये।
7. कर दिया है बेफिक्र तूने, फिक्र अब मैं कैसे करूँ। फिक्र तो यह है कि तेरा शुक्र कैसे करूँं।
8. कहते है लोग अक्सर मुझे कि बावला हूँ मैं उनको क्या पता कि अपने श्याम का लाड़ला हूँ मैं।
9. उम्मीद बिखरी पड़ी थी, नाव भी टूटी पड़ी थी, पर तूफान भी कुछ नही बिगाड़ पाया उसका क्योंकि सिर पर श्याम की मोर छड़ी थी।
10. रूठी थी किस्मत मेरी भी, अब मेहरबान हो गयी। “श्याम” के नाम से ही अब मेरी पहचान हो गयी।
![]() |
Khatu shyam quotes in hindi |
11. वो शरीर ही किस काम का, जो नाम ना ले श्याम का।
12. जब जब हूँ मैं बाबा हारा, श्याम तूने दिया सहारा, जब जब ना मिला किनारा, श्याम तूने पार उतारा।
13. ना अमीरों की बात हैं, ना गरीबों की बात हैं, श्याम तेरे धाम की सेवा, तो नसीबो की बात हैं।
14. दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे भी जी लेगा। हैरान तो आंखे हैं जो तड़पती हैं तेरे दीदार को।
15. झूठे विश्वास, विचार, दुख आदि का त्याग कर एक बार बाबा के दरबार आ जाओ, तुम्हारे सब कार्य स्वयं पूर्ण हो जाएंगे।
![]() |
Khatu shyam photo |
16. तेरी शरण में आने के बाद परेशानियों ने भी रास्ता बदल लिया, कहा जिसके सर पर हो साँवरे का हाथ उसका कोई क्या बागाड़ेगा।
17. श्याम में ही आस्था, श्याम में ही विश्वास, श्याम में ही शक्ति और श्याम में ही है सारा संसार।
18. सबसे बड़ा तेरा दरबार है, तू ही सब का पालनहार है, सजा दे या करदे क्षमा सांवरे तू ही हमारी सरकार है।
19. कितनी आंधी आई कितने तूफान आये लेकिन मेरा कुछ ना बिगाड़ पाये। उन्हें क्या पता हारे का सहारा बाबा श्याम मेरा हर पल साथ निभाये।
20. हाथों में ले श्याम ध्वजा, मन में ले विश्वास, लो चल चले हम खाटू धाम, अब पूरी होंगी आस।
![]() |
Khatu shyam quotes |
0 Comments