Advertisement

Valentine Day Quotes In Hindi | Happy Valentine Day Shayari

happy valentines day images
Valentines Day Images

दोस्तों आज हम आपके लिए कुछ बेहद ही शानदार वेलेंटाइंस डे कोट्स लाए हैं जिन्हे पढ़कर आपका मन बहुत ही प्रसन्न हो जाएगा। आप इन valentine's day wishes को अपने सभी दोस्तों को और अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं। इस valentines day week की शुरुआत 7 फरवरी से होकर 14 फरवरी तक चलेगी और 14 फरवरी को हम valentine's day मनाते हैं। आप इन हिंदी में लिखे valentine's day quotes का उपयोग करके सभी को इस दिन के लिए बधाई दे सकते हैं। वैलेंटाइन डे का यह दिन प्रेमियों के लिए काफी खास दिन होता है, इसलिए वे लोग भी अपनी दिल की बातों को बया करने के लिए इन कोट्स का उपयोग कर सकते हैं। अब आप नीचे दिए गए वैलेंटाइन कोट्स को पढ़िए और उनका आनंद लीजिए।


Valentine's Day Quotes In Hindi | वैलेंटाइन डे कोट्स इन हिंदी

1. हंसती रहो तुम हर वक्त यही दुआ है हमारी, हमेशा खुश रहो तुम बस यही वैलेंटाइन डे पर शुभकामना है हमारी।


2. हम समझदार तो इतने हैं कि उनका हर झूठ पकड़ लेते हैं, पर क्या करें दीवाने भी इतने हैं कि यकीन कर लेते हैं।


3. काश तुम कभी मेरे पास आओ और जोर से गले लगा कर कहो, डरते क्यों हो मैं हमेशा तुम्हारी ही रहूँगी।


4. जन्नत में रहने वाली परी हो तुम, मेरी जान मेरी जिन्दगी हो तुम, यारो के बीच बैठकर जो सुनते हैं, मेरी जान वो कहानी हो तुम।


5. जब भी कुछ सोचता हूँ तो सिर्फ तेरा ही ख्याल आता है, जब भी कुछ बोलता हूँ तो लफ़्ज़ो पर बस तेरा ही नाम आता है। अब कैसे छिपाऊँ मैं अपने दिल की बात तुझसे, तेरी हर एक अदा पे मुझको बहुत प्यार आता है।


6. मेरे इस चेहरे की हंसी हो तुम, मेरे इस उदास से दिल की खुशी हो तुम, मेरे इन रूखे होठों की मुस्कान हो तुम, धड़कता है जिसके लिए दिल ये मेरा, वो मेरी जान हो तुम।


7. एक बार मुस्कुरा के कह दो कि हमसे प्यार है तुमको, एक बार ये कह दो कि हमारा इन्तजार है तुमको, जिंदगी भर करेंगे हम आपसे ही प्यार, कह दो बस इतना कि हमारी इस बात पर विश्वास है तुमको।


8. हर फूल की एक अजब कहानी है, चुप रहना भी प्यार की ही निशानी है, कहीं कोई जख्म नहीं फिर भी क्यों दर्द का एहसास है, लगता है कोई दिल का  टुकडा आज भी उसके पास है।


9. आपके आने से जिंदगी कितनी खूबसूरत लगने लगी है, दिल में छपी है जो तस्वीर, उसमें आपकी ही सूरत बसी है, हमसे दूर जाने का भूलकर भी कभी सोचना नहीं, क्यूंकि हमें हर कदम पर सिर्फ आपकी ही जरूरत है।


10. कभी सोचा न था कि किसी से मोहब्बत इतनी भी होगी, अपनी जान से भी ज्यादा फिक्र हमें उनकी जान की होगी।


11. ना हमें हीरो का हार चाहिए, ना बंगला, गाड़ी कार चाहिए। वैलेंटाइन डे के इस अवसर पर, हमे तो सिर्फ आपका साथ चाहिए।


12. अब बस यही तमन्ना है इस दिल की कि हर पल साथ तुम्हारा हो, जितनी भी सांसें बची हों इस दिल में उन सब पर बस नाम तुम्हारा हो।


13. महीने बदलेंगे, साल बदलेगा, पर तेरे लिए मेरा प्यार नहीं बदलेगा।


14. ये मेरा दिल तुमसे प्यार का इज़हार करना  चाहता है, अपनी मोहब्बत अपने शब्दों से तुम्हे बयां करना का चाहता है, देखा है इन आंखों ने जब से तुम्हें ए मेरे सनम, ये सिर्फ तेरा ही दीदार करना चाहता है।


15. घरवाले पूछते हैं ‘क्या हुआ है तुझे’? अब कैसे बताये उन्हें कि प्यार हुआ है हमे। Happy valentine's day


16. दिल में ख्वाब कितने भी हो, चाहत बस तुम ही हो, दिल में गुस्सा कितना भी हो, प्यार बस तुम ही हो, रात में सपना कोई भी हो, उसमें भी तुम ही हो। Happy Valentine Day


17. इस दिल ने जिसे हमेशा चाहा है, आज करूँगा में उनसे अपने प्यार का इज़हार, इस दिल ने जिसको सदियों से मांगा है आज कहूंगा मैं उनसे अपने दिल की बात।


18. हमें गुलाल के रंगों से रंगने की जरुरत नहीं क्यूंकि तुम्हें देखते ही ये चेहरा अपने आप गुलाबी हो जाता हैं। Happy valentines day


19. दिल की ख्वाहिश जुबां पर आने लगी, तुमको देखा जबसे जिंदगी मुस्कुराने लगी, न जाने क्या हो गया है मुझे, हर तरफ अब तेरी ही सूरत नज़र आने लगी।


20. ख्वाहिश थी तेरे साथ जिंदगी बिताने की, दुख है खुद की खामोशी का, मोहब्बत इस से बढ़कर ओर क्या होगी, आप भी इंतजार है तेरे वापस आने का।हैप्पी वैलेंटाइन डे


21. भगवान से एक ही गुजारिश है, हर जिंदगी में तेरा ही साथ मिले, जिस जिंदगी में प्यार न हो तू मेरा, वो जिंदगी ही न मिले।


22. ये दिल सिर्फ तुम्हारे लिए ही तड़पता है, ढोकर खा खाकर फिर संभालता है, तुमने दिल पर इस कदर किया है कब्ज़ा कि ये बस अब तुम्हारे लिए ही धड़कता है।


23. हर पल यूं हमे सताया न कीजिए, हमसे यूं नज़रें चुराया न कीजिए, पता नहीं हम कल हो ना हो, हमसे यूं दूर जाया न कीजिए।


आशा करते हैं आपको ये valentine's day quotes hindi में पसंद आए होंगे। आप इन्हे अपने दोस्तो और साथ ही जिन्हे आप बेहद प्यार करते हैं उनको भेजकर अपना प्रेम दिखा सकते हैं। Happy valentines day



Post a Comment

0 Comments